New Delhi, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो), अंतरिक्ष की दुनिया में कामयाबी का नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है. इसरो ने 4,000 किलोग्राम से अधिक वजनी कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-3 की लांचिंग की तैयारियां पूरी कर ली हैं जो sunday शाम पांच बजकर 26 मिनट पर Andhra Pradesh के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित होगा. इसकी लांचिंग से पहले इसरो के चेयरमैन नारायणन की अगुवाई में वैज्ञानिकों के दल ने भगवान वेंकटेश्वर से सैटेलाइट के सफल लांचिंग के लिए आशीर्वाद मांगा.
4,000 किग्रा से अधिक वजन के कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-3 आज प्रक्षेपित किए जाने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसरो के बयान के मुताबिक ‘सीएमएस-03 एक मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट है जो Indian जमीन समेत एक बड़े समुद्री इलाके में सर्विस देगा. इसक वजन लगभग 4,400 किग्रा है और यह Indian जमीन से जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में लॉन्च होने वाला सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट होगा. इस पेलोड में C, एक्सटेंडेड C, और Ku बैंड पर वॉइस, डेटा और वीडियो लिंक के लिए ट्रांसपोंडर शामिल हैं.’
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन

भारत ने रचा इतिहास: 52 साल बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया

महिला टीम की दृढ़ता, कौशल और अदम्य साहस ने देश को अपार गौरव दिलाया: उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

कोलकाता में कपल का रोमांस: सड़क पर वायरल वीडियो ने बढ़ाई बहस





