भागलपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने सैंडिस कंपाउंड में जिला प्रशासन द्वारा सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शुल्क लगाए जाने के निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई है।
उन्होंने शनिवार को कहा कि जिला प्रशासन ध्यान दे, सैन्डिस मैदान और जयप्रकाश उद्यान में निशुल्क टहलना, बच्चों और युवाओं का खेल-कूद करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। यह जमीन हमारी है, स्मार्ट सिटी हमारा है, अर्थात यह जनता जनार्दन की संपत्ति है। मैदान के अंदर टहलने से रोकना पूरी तरह गलत और जनविरोधी है।
उन्होंने चेतावनी दिया कि सैंडिस कंपाउंड पर लगाया गया शुल्क तुरंत वापस लिया जाए, अन्यथा मैं धरना एवं आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य हो जाऊंगा।
अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि सरकारें जनकल्याणकारी योजनाएं इसलिए लाती हैं ताकि आम जनता का जीवन और स्वास्थ्य बेहतर हो सके। केन्द्र और राज्य सरकार सदैव जनभावनाओं का सम्मान करती हैं। कुछ विशेष क्षेत्रों में शुल्क लगाकर राजस्व बढ़ाया जा सकता है, लेकिन आम जनमानस के स्वास्थ्य लाभ से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी योजना की अधिकांश राशि सैन्डिस मैदान के विकास पर खर्च की गई है, इसलिए जनता की भावनाओं का सम्मान करना जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। दिन भर भागलपुर के युवा उसमें अपना खेलकूद एवं व्यायाम व सरकारी नौकरी हेतु तैयारी के लिए दौड़ भाग करते हैं जो सुबह 8:00 बजे तक समय पर्याप्त नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
Aaj ka Rashifal 11 August 2025 : आज का राशिफल, ग्रहों की चाल से बदल जाएगा आपका दिन, देखें भविष्यवाणी
Aaj ka Love Rashifal 11 August 2025 : सिंगल्स के लिए खुशखबरी! लव राशिफल बताएगा क्या मिलने वाला है ड्रीम पार्टनर
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू