कुल्लू, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला कुल्लू के आनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चरस तस्करी के एक मामले में एक वृद्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 904 ग्राम चरस बरामद की गई है।
यह मामला उस समय सामने आया जब पुलिस चौकी लुहरी की टीम बैहना मोड़ के पास छांऊटी में नाका ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान एक परिवहन निगम की बस को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से चरस बरामद हुई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन जी.ओ. ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान मोती राम (72 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय बली राम निवासी गांव दुवेड़ (जडार), डाकघर खुन्न, तहसील आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी इस नशे की खेप को कहां ले जा रहा था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
You may also like
ओडिशा दौरे पर राहुल गांधी विस्थापित आदिवासी परिवारों, किसानों से करेंगे मुलाकात : श्रीकांत जेना
पहली बार सैमसंग का किफायती फ्लिप फोन Galaxy Z Flip 7 FE लॉन्च, Galaxy Z Flip 7 भी आया
छोटे बदलाव, बड़ा असर,माइक्रो हैबिट्स तेजी से घटाएंगी आपका वजन, बिना क्रैशडाइटके, सब हो जाएंगे हैरान
युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी बनी इस टीम की मालकिन, इस लीग में खरीदी क्रिकेट टीम
प्रेगनेंसी में बालों की कराना चाहती हैं रिबॉन्डिंग, लेकिन हैं कन्फ्यूज्ड करायें या नहीं, जानें डॉ मनन की सलाह