नवादा, 04 मई नवादा के खादी भंडार के गेस्ट हाउस में रविवार को आजाद अधिकार सेना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अरविंद मिश्रा ने बताया कि आजाद अधिकार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व आईपीएस) अमिताभ ठाकुर हैं और आजाद अधिकार सेना पार्टी संपूर्ण भारत में अन्याय अत्याचार शोषण दोहन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. समाज में सभी को न्याय मिले और क्षेत्र का विकास हो इसके लिए आजाद अधिकार सेना पार्टी सदैव मुस्तैद होकर खड़ा रहेगा. आज की बैठक में जिला कमेटी का भी विस्तार किया गया जिसमें बुन्देल मांझी (पूर्व लोकसभा प्रत्याशी) को जिला अध्यक्ष, सुमंत मिश्र को कार्यकारी अध्यक्ष, दिलीप पांडे को प्रधान महासचिव ,प्रशांत तिवारी मीडिया प्रभारी, सुदामा पासवान को संगठन मंत्री, उज्जवल पाण्डेय को सचिव ,बबीता देवी को सचिव, रवि रंजन पांडे को सचिव. इसके साथ ही दो उपाध्यक्ष ,तीन महासचिव, पांच सचिव बनाए गए.
इसके साथ ही 4-6- 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के नवादा आगमन पर भव्य स्वागत करने का भी निर्णय लिया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मिश्रा ने माला पहनाकर स्वागत किया.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
मैच फिक्सिंग के कारण बैन हुए 10 क्रिकेटर: जानें उनके बारे में
भाजपा नेताओं ने प्रतिनिधिमंडलों और कश्मीरी समाज के सदस्यों के साथ चर्चा की
योग्यता के अनुसार अकादमिक यात्रा तैयार करें: विधायक मढ़ ने मेधावी उत्तीर्ण छात्रों से कहा
डॉ. रुद्राक्ष एस. गुप्ता ने खेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स में तिहरा स्वर्ण जीता
मप्रः पद्मश्री डॉ. वाकणकर की जयंती पर व्याख्यान-माला का आयोजन