उरई, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की जालौन कोतवाली पुलिस ने बुधवार को ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग में एक नहर पुलिया के पास एक अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस ने 1.05 लाख रुपये मूल्य की शराब की 180 बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि ग्राम कुंठौंदा बुजुर्ग स्थित एक खेत में बनी झोपड़ी के पीछे एक अवैध शराब का अड्डा चलाया जा रहा है। जहाँ पर महंगी विदेशी और भारतीय शराब की तस्करी कर बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा।
जालौन कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अभियुक्त को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ शराब संबंधित कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह शराब कहाँ से आई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य तंत्र वर्तमान समय की महत्ती आवश्यकता: वाष्र्णेय
कांग्रेस चला रही नकारात्मक एजेंडा, जनता नहीं करेगी माफ : भूपेंद्र चौधरी
एनआईआरएफ रैंकिंग में राजर्षि टंडन मुक्त विवि का देश में तीसरा स्थान
जीएसटी सुधार का असम के मुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- ऐतिहासिक फैसला
राहुल गांधी ने इंदौर में दो नवजातों की चूहों के कुतरने से हुई मौत को बताया हत्या, कहा- हम चुप नहीं रहेंगे