Next Story
Newszop

'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई उत्सुकता

Send Push

अभिनेता प्रतीक गांधी इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसका निर्देशन गौरव शुक्ला कर रहे हैं। इस सीरीज में प्रतीक के साथ-साथ सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने ‘सारे जहां से अच्छा’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा समेत पूरी स्टारकास्ट की दमदार झलक देखने को मिल रही है। पोस्टर ने दर्शकों के बीच सीरीज को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

‘सारे जहां से अच्छा’ का प्रीमियर 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। हाल ही में निर्माताओं ने इसका पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा एक गुप्त जंग में जासूस बने हैं। ओवर एंड आउट।

यह वेब सीरीज 1970 के दशक की राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के दौर को पृष्ठभूमि बनाकर तैयार की गई है। इसकी कहानी में जासूसी, देशभक्ति, बलिदान और कर्तव्य की भावना को गहराई से उकेरा गया है। सीरीज में प्रतीक गांधी एक खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका में नजर आएंगे, जो देश के लिए हर खतरे से लड़ने को तैयार है। यह सीरीज थ्रिल और इमोशन का बेहतरीन मिश्रण साबित होने वाली है।

———–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Loving Newspoint? Download the app now