New Delhi, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के पैरा-मेडिकल प्रोग्राम कोड 124 में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के आधार पर विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग का आयोजन बुधवार 24 सितंबर को द्वारका कैंपस में किया जाएगा.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल और सीयूईटी स्कोर के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट उपलब्ध है. मेरिट के अनुसार दस्तावेज सत्यापन के बाद सीटों का आवंटन होगा.
उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दिन 60 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट- विश्वविद्यालय कुलसचिव के नाम और आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे. केवल वे उम्मीदवार जो पहले किसी काउंसलिंग में दाखिला नहीं ले पाए, इस दौर में भाग ले सकते हैं. पहले जमा की गई अकादमिक फीस इस दौर में समायोजित नहीं होगी. साथ ही मैनेजमेंट कोटा से दाखिला ले चुके छात्र इस काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकते. विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर देख सकते हैं.
———–
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
सिवनीः नियम विरुद्ध संचालित 24 वाहनों पर 26 हजार का अर्थदंड
नथ का महत्व: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
Praruh Technologies IPO: प्राइस बैंड 60-63 रुपये, इश्यू साइज 23 करोड़ 50 लाख रुपये, 24 सितंबर से सब्सक्रिप्शन विंडो ओपन
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के` लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
हार्ट में ब्लॉकेज होने पर जरूर` दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज