जयपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में पुलिस, आरएसी, एनसीसी, एनएसएस और अन्य सुरक्षा बलों की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। मुख्यमंत्री ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण भी किया।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गौरव पथ स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह का विशेष आकर्षण भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर रहा, जिसने आसमान से राष्ट्रीय ध्वज पर पुष्पवर्षा की। ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया।
राजधानी जयपुर में बड़ी चौपड़ पर परंपरागत रूप से सत्ता पक्ष की ओर से उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने ध्वजारोहण किया। वहीं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने हर घर तिरंगा’ अभियान की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर योद्धाओं के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।
कांग्रेस की ओर से जयपुर के बड़ी चौपड़ के दक्षिणी हिस्से में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, संयम लोढ़ा, जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर.आर. तिवारी और वैभव गहलोत सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
इस राज्य में छिपा 'खजाना' भारत को बनाएगा अमीर, जमीन में छिपा सोना-चांदी निकालने के लिए सरकार का बड़ा कदम
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहरˈ निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
भारतीय उद्योग निकायों ने पीएम मोदी के युवाओं को सशक्त बनाने और एमएसएमई को बढ़ावा देने के आह्वान की सराहना की
उत्तराखंड : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम पुष्कर धामी ने की 6 घोषणाएं
छात्रा को एग्जाम में मिले इतने शानदार नंबर किˈ देखते ही टीचर ने कर दिया मौत का ऐलान जाने पूरा माजरा