कानपुर, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से गंगा बैराज से गुजर रहा था। तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गयी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सीतापुर में रहने वाले परिजनों को सूचना दे दी है।
गूदरूवा चंद्रसेनी सीतापुर का रहने वाला मिथुन सिंह लखनऊ की नम्बर प्लेट लगी बाइक पर अपने दोस्त के साथ गंगा बैराज से निकल रहा था। उसकी बाइक काफी रफ्तार से दौड़ रही थी। उसने हेलमेट भी नहीं लगाया था। इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसलती हुई रोड किनारे लगे लोहे के खम्भे से जा टकराई।
घटना में मिथुन के सिर पर गहरी चोट लग गयी। जबकि उसका दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त का इलाज जारी है।
नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
माडल गांव करेली छोटी के निवासियों को मिलेगा आबादी पट्टा
पाइप लाइन विस्तार में अव्यवस्था और अनियमितता को लेकर वार्डवासियों का फूटा गुस्सा
साहू दंपत्ति की नवाचारी पहल, स्कूली बच्चों को मिट्टी के गुल्लक बांटे
भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लग रही दर्शनार्थियों की भीड़
ग्लोबल साउथ के साथ दोहरा व्यवहार, होनी चाहिए वैश्विक निर्णयों में भूमिका : प्रधानमंत्री