जम्मू, 15 अप्रैल . अपनी चल रही आउटरीच और क्षमता निर्माण पहलों के तहत एक सराहनीय कदम उठाते हुए भारतीय सेना ने डोडा के सरकारी मिडिल स्कूल, मल्लन में शारीरिक फिटनेस पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान आयोजित किया. सत्र में स्कूली बच्चों में स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
छात्रों को फिटनेस के कई लाभों से परिचित कराया गया जिसमें बेहतर शारीरिक स्वास्थ्य, बेहतर मानसिक स्वास्थ्य और बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन शामिल हैं. व्याख्यान में शारीरिक गतिविधि को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने और स्वस्थ जीवनशैली विकल्प चुनने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए.
छात्रों ने इस संवादात्मक सत्र का भरपूर स्वागत किया जिन्होंने सक्रिय रूप से भाग लिया और व्यक्तिगत स्वास्थ्य और अनुशासन बनाए रखने के बारे में सीखने में उत्साह व्यक्त किया. ऐसे प्रयासों के माध्यम से भारतीय सेना का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, बल्कि युवा दिमागों को राष्ट्र की सेवा में भविष्य के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करना भी है.
/ राहुल शर्मा
You may also like
आचार्यकुलम् में स्वयं को गढ़ने की मिलती है दीक्षा: रामदेव
बीआरपी-सीआरपी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, सप्ताहभर खुला रहेगा प्रयाग पोर्टल
शूरा फिर से बनने जा रही हैं मां? क्लिनिक के बाहर अरबाज खान हाथ थामकर ले जाते दिखे तो सबकी निगाहें कपल पर थमी
Korba News: हादसे के 48 घंटे बाद बरामद हुए 5 लापता शव, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी था पिकअप, कई लोगों ने तैरकर बचाई थी जान
पटना में निषाद राज गुह्य जयंती पखवाड़ा का आयोजन