धमतरी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । 27 जून से भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी के घर गोशाला (जनकपुर) में विश्राम कर रहे हैं। इन दिनों यहां भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लग रही है।
गोशाला (जनकपुर) में भगवान के दर्शन के लिए सुबह और शाम के समय भक्तों की भीड़ ज्यादा लगती है। तीनों देवी-देवताओं के दर्शन के बाद भक्तों को गजा मूंग का प्रसाद बांटा जा रहा है। जगन्नाथ मंदिर में पंडित बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि 27 जून को मंत्रोच्चारण के साथ तीनों देवी देवताओं की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यहां पर स्थापना की गई है। आठ जुलाई को मठ मंदिर स्थित जगन्नाथ मंदिर में वापसी होगी। रथयात्रा विंध्यवासिनी वार्ड स्थित गोशाला (जनकपुर ) से प्रारंभ होकर गणेश चौक, सदर मार्ग होते हुए मंदिर पहुँचेगी। रास्ते भर दर्शनार्थियों को गजा मूंग का प्रसाद बांटा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
पीएम मोदी ने क्यूबा में सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था में आयुर्वेद शामिल करने की सराहना की
IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने एजबेस्टन मैदान में रचा इतिहास
अपूर्वा मुखीजा ने पूरव झा के साथ रिश्ते की अफवाहों का किया खंडन
राजस्थान के शिक्षकों को बड़ी राहत! अब मिलेगा रुका हुआ वेतन, जानिए क्यों अटका था भुगतान और कब तक आएगा पैसा ?
टेक्सास में तबाही: बाढ़ में लड़कियों का समर कैंप डूबा, चश्मदीदों ने सुनाई ख़ौफ़ की कहानी