मुंबई,24जून ( हि. स.)। उच्च न्यायालय के निर्देश और वार्ड समिति के बीट निरीक्षकों द्वारा किए गए निरीक्षण का पालन महानगरपालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने 19 से 24 जून तक कुल 73 अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की है। इसमें पूर्ण भवन, प्लिंथ, कॉलम, स्लैब, अतिरिक्त निर्माण जैसे निर्माण शामिल हैं। ठाणे मनपा प्रवक्ता ने आज कहा कि अनाधिकृत निर्माणों को हटाने के लिए वार्ड समितिवार कार्रवाई अब जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि ठाणे महानगरपालिका आयुक्त सौरभ राव ने अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक वार्ड समिति क्षेत्र में सहायक आयुक्त के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया है। इन टीमों को आयुक्त सौरभ राव ने अपने-अपने क्षेत्रों में अनधिकृत निर्माण के संबंध में शिकायतों और मौके पर निरीक्षण के आधार पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
प्राप्त विभिन्न शिकायतों जैसे कि ग्राउंड फ्लोर प्लस चार मंजिल, सीआरजेड क्षेत्र में निर्मित स्क्रैप यार्ड, मौजूदा अनधिकृत इमारतों पर अतिरिक्त निर्माण, प्लिंथ, दुकानों में अतिरिक्त निर्माण आदि के आधार पर 19 और 20 जून को ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में कुल 33 अनधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की गई, और 21 और 23 जून को की गई कार्रवाई में कुल 30 अनधिकृत निर्माणों पर और आज 24 जून को 10 अनधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की गई। उपायुक्त (अतिक्रमण विभाग) शंकर पटोले ने बताया कि दिवा में सर्वेक्षण क्रमांक 178, 179, 180 पर दो इमारतों को पूरी तरह से बेदखल कर दिया गया है।
इस कार्रवाई में उपायुक्त (परिपत्र), सभी सहायक आयुक्त, अतिक्रमण और निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पोकलेन, जेसीबी, गैस कटर, ट्रैक्टर ब्रेकर, मानवशक्ति का उपयोग किया गया। टीएमसी उपायुक्त पटोले ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई पुलिस और महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवानों के संरक्षण में की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
Polyandry Wedding Tradition: हिमाचल में लुप्त हो रही बहुपति परंपरा फिर कैसे हुई जिंदा? दो भाइयों की एक महिला संग शादी पर क्या कह रहे लोग
मजेदार जोक्स: तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों
पंजाब के खेमकरण सेक्टर से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
कनक भवन से श्रीरामजन्मभूमि त्रिदण्डिदेव भवन तक होगा चौड़ीकारण
डम्पर की टक्कर से वैन सवार अधिवक्ता पिता-पुत्र समेत तीन की मौत