कछार (असम), 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई को तेज करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
कछार के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि पहली कार्रवाई कछार जिले के काछुदराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत डिडारकुश पार्ट-IV गांव में की गई, जहां सनथॉय सिंघा नामक व्यक्ति के पास से 14.340 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामदगी स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई।
वहीं दूसरी कार्रवाई बरखोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाला छेरा टोलगेट, सिलचर-डिमा हासाओ रोड (एनएच-27) पर की गई। नियमित नाका चेकिंग के दौरान एएस- 02एआर 1545 नंबर की सफेद रंग की बलेनो गाड़ी को रोका गया, जिसमें चार लोग—तीन पुरुष और एक महिला—सवार थे। जिनकी पहचान इकरामुल इस्लाम (30), नजमुल उद्दीन (25), इस्माहिल (39) तथा लीलिमा खातून (36) के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से 10 साबुनदानी में बंद सफेद-नारंगी रंग का पाउडर, जो हेरोइन होने का संदेह है, कुल 108 ग्राम बरामद किया गया। ड्रग डिटेक्शन किट से जांच में यह हेरोइन पाई गई। जब्ती की प्रक्रिया स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में और वीडियोग्राफी के साथ पूरी की गई।
बरामद मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
डिजिटल नवाचार के युग में साइबर सुरक्षा का भविष्य
अनिगमित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण, तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
सरकार ने बंद किए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से नदियाें में जा रही गंदगी : अखिलेश यादव
उद्योगों का सर्वेक्षण निष्ठा के साथ पूरा करें पर्यवेक्षक एवं सर्वेक्षणकर्ता : हर्षिका सिंह
मुख्यमंत्री याेगी पहुंचे धर्मपाल सिंह के गांव, मां के निधन पर जताई शोक संवेदनाएं