फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय एवं महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
रोजगार मेले का उद्घाटन विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में महापौर कामिनी राठौर रही. इस मौके पर विधायक एवं महापौर ने संयुक्त रूप से रोजगार मेला आयोजित कराने की सराहना करते हुए प्रतिभागी नियोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.जिला सेवायोजन अधिकारी खुशबू शाक्य ने बताया कि रोजगार मेले में 13 नियोजकों द्वारा प्रतिभागी 578 बेरोजगार अभ्यर्थियों में विभिन्न पदों पर कुल 259 बेरोजगार छा़त्राओं का अन्तिम रूप से चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई है. इसके साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रियदर्शनी ने समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों की जानकारी प्रदान की एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मेले का समापन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज एवं सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों का योगदान रहा.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत में वृद्धि
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो पिकअप से 21 बोरियों में अवैध गुटखा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,
डेढ़ लाख रुपए के अवैध पटाखों के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के