हरदोई,27 अगस्त (Udaipur Kiran) । डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट गंगापुर की ओर से बुधवार को गन्ना बीज मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गन्ना बीज की समय पर एवं पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चयनित गन्ना बीज मित्रों को सम्मान स्वरूप प्रशस्तिपत्र एवं शाल प्रदान किए गए।
यूनिट हेड ए.ए. बेग ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि “गन्ना बीज मित्र न केवल बीज उपलब्ध कराने में सहयोग करते हैं बल्कि किसानों को आधुनिक खेती के प्रति जागरूक भी करते हैं। कंपनी सदैव किसानों के साथ खड़ी है।
उप महाप्रबंधक(गन्ना) विनय सिंह ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण गन्ना बीज के उपयोग से उत्पादन और शुद्धता दोनों में वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार होगा। वरिष्ठ प्रबंधक(गन्ना) नरपत सिंह ने गन्ना मित्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत से ही बीज समय पर गांव-गांव तक पहुंच पाया है। रवीन्द्र सिंह ने गन्ना बीज मित्रों को धन्यवाद देते हुए गन्ना बीज को दान के बराबर की संज्ञा दी।
सम्मान समारोह में मौजूद किसानों ने कंपनी के इस कदम की सराहना की और कहा कि गन्ना बीज मित्र योजना से उन्हें समय पर उच्च गुणवत्ता वाला बीज मिल पाया है। इससे उनकी खेती की लागत घटी है और पैदावार बढ़ने की उम्मीद है। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लि. का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराकर उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ना है, जिससे गन्ना उत्पादन बढ़े और खेती को और अधिक लाभकारी बनाया जा सके।
इस अवसर पर बेग, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय सिंह, गन्ना सचिव बघौली निर्भय सिंह, समिति अध्यक्ष बघौली देवसेन अवस्थी, उप महाप्रबंधक(गन्ना) विनय सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक(गन्ना) नरपत सिंह, सप्लाई हेड वीरेंद्र सिंह, प्रबंधक(गन्ना) विनोद शर्मा एवं रवीन्द्र सिंह उपस्थित रहे।——————-
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
You may also like
भारत का डीएनए एक, मान्यताएं हो सकती हैं अलग-अलग : आचार्य सुनील सागर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12,328 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी, गृह मंत्री शाह ने जताया आभार
आरएसएस शताब्दी समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी, मोहन भागवत के संबोधन से मिली नई दिशा
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने दुनिया भर में भगवान गणेश की 50 अनूठी मूर्तियों के साथ बनाया रिकॉर्ड
नैनीताल के मल्लीताल में लगी भीषण आग