इंदौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर-खंडवा रोड़ (सिमरोल रोड) पर शुक्रवार की रात करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसमें दोनों तरफ हजारों वाहन फंसे हुए हैं. जाम की शुरुआत घाट सेक्शन में वाहनों के खराब होने और 7 दिनों से लावारिस खड़े एक डंपर के कारण हुई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जाम को खुलवाने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर लगना पड़ा. जाम को खुलवाने के लिए सिमरोल, बलवाडा, महू और तेजाजी नगर थाने की टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि रास्ते में गाड़ी खराब होने के बाद गलत साइड से निकलने के चलते यहां यह स्थिति बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सिमरोड रोड पर रास्ते में एक माल भरा डंपर करीब 7 दिनों से खराब पड़ा है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे हटाने की जानकारी कई बार दी, लेकिन उसे नहीं हटाया गया. यह डंपर ही जाम का मुख्य कारण बना हुआ था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी. इसके साथ ही शुक्रवार को यहां दो से ओर बड़ी गाड़ियां खराब हो गई. जिसमें घाट सेक्शन में जाम की स्थिति बन गई. रात तक यहां कई किलोमीटर लंबा जाम गया. यहां वाहन काफी संख्या में गुत्थमगुथा होकर रेंगते हुए चल रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीण के तीन और शहर के एक थाने की टीम मौके पर मौजूद है. ट्रैफिक को ठीक करने के लिए कई जवान मौके पर लगे हुए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

तीन टुकड़ों में कटा सांप, मरते मरते भी डंस लिया, पलक झपकते हुई लड़की की मौत

ये हैं भारत में 22 फर्जी यूनिवर्सिटीज, सबसे ज्यादा दिल्ली में... UGC ने लिस्ट जारी कर दी चेतावनी

हैरी ब्रूक के शतक पर भारी पड़े डेरिल मिचेल के 78 रन, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एकतरफा मैच में हराया

Cyclone Montha: आर्मी हाई अलर्ट पर... तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान 'मोंथा', इन राज्यों पर खतरा

स्वस्थ भारत ही विकसित भारत की आधारशिला : राजनाथ सिंह




