देहरादून, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . सैन्य अस्पताल देहरादून में आज एक गरिमामय कमान परिवर्तन समारोह में ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन ने ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह से मिलिट्री अस्पताल की कमान का कार्यभार ग्रहण किया. पारंपरिक सैन्य रीति और अनुशासन के बीच संपन्न इस समारोह में कमान दंड का प्रतीकात्मक हस्तांतरण किया गया, जो अधिकार एवं उत्तरदायित्व के औपचारिक परिवर्तन का प्रतीक है.
ब्रिगेडियर परीक्षित सिंह ने अपने दो वर्ष और एक महीने के कार्यकाल के दौरान, चिकित्सा देखभाल, बुनियादी ढांचे में सुधार और गुणवत्ता सुधार के क्षेत्र में अस्पताल को कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दिलाईं. उनके नेतृत्व में, मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ने रोगी देखभाल और परिचालन तत्परता के उच्चतम मानकों को निरंतर बनाए रखा.
नव नियुक्त कमांडेंट, ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन, एक प्रतिष्ठित क्लिनिकल फार्माकोलॉजिस्ट हैं तथा पुणे स्थित आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) में फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनका समृद्ध शैक्षणिक और नैदानिक अनुभव, अस्पताल को चिकित्सा उत्कृष्टता एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में और अधिक सुदृढ़ करेगा.
ब्रिगेडियर पारिक्षित सिंह अब कमान अस्पताल चंडीमंदिर में ब्रिगेडियर-इन-चार्ज (प्रशासन) का दायित्व संभालेंगे.
इस अवसर पर सैन्य अस्पताल देहरादून के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारों ने ब्रिगेडियर पारिक्षित सिंह को उनके प्रेरणादायी नेतृत्व और उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया और ब्रिगेडियर प्रफुल मोहन का इस प्रतिष्ठित संस्थान की नई कमान संभालने पर गर्मजोशी से स्वागत किया.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like

Bihar Election 2025: हाई-प्रोफाइल रैली Vs देसी डुबकी: बिहार चुनाव में पीएम मोदी और राहुल का अलग-अलग अंदाज

रामभद्राचार्य के बयान का संतों का समर्थन, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अपील

आमिर खान की गजनी: भारत की पहली 100 करोड़ी फिल्म का सफर

सुहागरातˈ मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज﹒

AUS vs IND 2025: भारत ने होबार्ट में 5 विकेट से जीत के साथ स्थापित किया नया कीर्तिमान, पढ़ें बड़ी खबर




