Next Story
Newszop

दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर

Send Push

– निर्यातक बोले सबीह खान की यह उपलब्धि न सिर्फ शहर बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय

मुरादाबाद, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । पीतलनगरी की चमक एक बार और दुनिया भर में चमक गई है। मुरादाबाद के मूल निवासी और प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले सबीह खान को एप्पल का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि की खबर सामने आते ही मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सबीह खान की यह उपलब्धि न सिर्फ शहर बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। निर्यातकों ने इसे मुरादाबाद के लिए गौरव का क्षण बताया और सबीह खान को बधाई दी।

सबीह खान का जन्म वर्ष 1966 में मुरादाबाद में हुआ था। वह शहर के प्रतिष्ठित ब्रास एक्सपोर्टर यार मोहम्मद खान के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सईद खान मूल रूप से रामपुर के निवासी थे। वर्ष 1963 में यार मोहम्मद खान की पोती से सईद खान का विवाह हुआ था जिसके बाद वह मुरादाबाद आकर पीतल के निर्यात कारोबार से जुड़ गए। बाद में सईद खान सिंगापुर चले गए। सबीह खान की प्रारंभिक शिक्षा मुरादाबाद के सेंट मैरी स्कूल में हुई, जहां उन्होंने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की। इसके बाद वह विदेश चले गए और अमेरिका में उच्च शिक्षा प्राप्त की। वर्ष 1995 में एपल में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सबीह ने लगातार मेहनत के दम पर कंपनी के शीर्ष नेतृत्व में जगह बना ली। अब उन्हें एपल का सीओओ बनाए जाने पर मुरादाबाद के निर्यातकों ने खुशी जताई है।

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने कहा कि सबीह खान ने छोटे शहरों से निकलकर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने का उदाहरण पेश किया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now