जयपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बार कौंसिल ऑफ Rajasthan, जोधपुर के एक्सटेंशन काउंटर का शुभारंभ शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर में किया गया. काउंटर का उद्घाटन करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि कौंसिल का जयपुर में काउंटर आरंभ होने से शहर और आसपास के 17 जिलों के वकीलों और विधि विद्यार्थियों को अपने काम के लिए जोधपुर नहीं जाना पडेगा. समारोह में हाईकोर्ट के कई मौजूदा जजों के साथ ही महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद और एएसजी भरत व्यास सहित अन्य वकील मौजूद रहे.
हाईकोर्ट की जयपुर बेंच की स्थापना साल 1977 में हुई थी. फिलहाल हाईकोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों में हजारों की संख्या में अधिवक्ता वकालत करते हैं. इन वकीलों को कौंसिल से जुड़े कार्यों और सुविधाओं के लिए जोधपुर जाना पडता था. वहीं नए वकील के रूप में पंजीकृत होने के लिए भी अपने मूल दस्तावेजों को जोधपुर स्थित कौंसिल के कार्यालय में भेजना पड़ता था. एक्सटेंशन काउंटर खुलने से अब इस सभी कामों के लिए यहां आवेदन किया जा सकेगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ये थैंकलेस काम है! ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के सिलेक्शन प्रोसेस पर उठाए सवाल, जानें क्या-क्या कहा
'अब घर में भी सुरक्षित नहीं हूं', 20 साल पुराने घर में हुई चोरी से डरीं संगीता बिजलानी
ओडिशा सीएम मोहन माझी ने पीएम की कृषि योजनाओं की सराहना की, कहा- किसानों को मिलेगा आत्मनिर्भरता का मार्ग
बिहार में जेपी नारायण के पैतृक घर पहुंचे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोकनायक को दी श्रद्धांजलि
कौन हैं 28 साल के जीनियस Alexandr Wang? जिसे Meta ने 1.16 लाख करोड़ देकर किया हायर