रांची, 08 अप्रैल . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची. अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी की टीम टेंडर कमीशन घोटाला और जमीन घोटाला मामले की जांच को लेकर जेल पहुंची है. जानकारी के मुताबिक ग्रामीण विकास विभाग में कमीशन को लेकर पूर्व मंत्री आलमगीर आलम और उनके पीएस संजीव लाल से ईडी ने पूछताछ की जबकि रांची जमीन घोटाले में कांके में जमीन हड़पने से जुड़े ईसीआईआर 5/24 के गवाह प्रवीण जायसवाल से ईडी ने जेल में पूछताछ की.
उल्लेखनीय है कि कांके अंचल के पूर्व सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी को प्रवीण के बयान के आधार पर ही चार्जशीटेड किया गया था. ईडी ने प्रवीण को 28 मार्च को समन देकर एजेंसी में पूछताछ के लिए बुलाया भी था, लेकिन इससे पूर्व ही कांके पुलिस ने 19 मार्च को दर्ज जमीन फर्जीवाड़े के केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. ईडी ने प्रवीण जायसवाल का बयान दर्ज कराने के लिए ईडी की विशेष अदालत से जेल में पूछताछ की अनुमति मांगी थी.
कांके थाने में गिरफ्तारी के बाद थाने में दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में ईडी की भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं. प्रवीण के बयान में बताया गया कि ईडी के समक्ष उनके जरिये दिए गए बयान में उसे जबरन लेन-देन का साक्षी होने का दबाव डाला गया. थाने में दिए स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि उसके साथ मारपीट कर जबरन ईडी के अफसरों ने हस्ताक्षर कराए. ईडी के समक्ष दिया गया बयान बिना पूछे लिखा हुआ था, जिस पर जबरन हस्ताक्षर लिये गए. प्रवीण की स्वीकारोक्ति में जिक्र है कि कमलेश कुमार के जरिये दिए गए झूठे बयान के आधार पर लिखे बयान पर ईडी ने हस्ताक्षर करवा लिये थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
Nokia का नया ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन: 300MP कैमरा और 7100mAh बैटरी के साथ
पाकिस्तान आर्मी चीफ़ ने हिंदुओं और कश्मीर पर ऐसा क्या कहा, जिसकी भारत और पाकिस्तान में हो रही चर्चा
22 गज पर यशस्वी ने लगाई थी मिचेल स्टार्क की क्लास, हार के बाद युवा बल्लेबाज ने बताया गेंदबाज को झक्कास
वाराणसी गैंगरेप की जांच करेगा SIT, 1 महीने में दाखिल की जाएगी चार्जशीट..
लगातार 5 दिनों तक इस समय पिएं पानी, चमकने लगेगी आपकी त्वचा