Prayagraj, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के Prayagraj जिले में स्थित सिविल लाइंस थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों हर्ष होटल के सामने हुई हत्या मामले में मां—बेटे को रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप से मंगलवार को गिरफ्तार किया और दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार एल.एन.सिंह के हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपितों में सिविलि लाइंस के एमजी मार्ग हर्ष होटल के सामने सागर पेशा निवासी विजेता पत्नी शौकत अली और इसका बेटा शाहिल पुत्र शौकत अली हैं. हालांकि वारदात के दिन ही मुख्य आरोपित विशाल को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.
उल्लेखनीय है कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के निवासी एल.एन. सिंह की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हर्ष होटल के सामने 23 अक्टूबर की रात धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी गई थी. वारदात के बाद पुलिस ने कुछ ही घंटो में मुख्य आरोपित विशाल को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

लखीसराय में भूमिहारों का वोट किधर जाएगा? विजय सिन्हा के लिए गिरिराज सिंह ने लगाई 'अपनी फील्डिंग'

Ghosi Seat: क्या बिहार में जेडीयू के लिए हार की जंजीर घोसी से तोड़ेंगे ऋतुराज कुमार, जानें

'सलमान खान से कठोर शब्द सुनना आसान नहीं था', बिग बॉस 19 से बाहर होने के बाद नेहल चुडासमा ने दी प्रतिक्रिया

'शौंकी सरदार' के बाद अब निमृत कौर अहलूवालिया की ओटीटी पर एंट्री, शुरू की नई वेब सीरीज की शूटिंग

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की नई ड्रेस कोड गाइडलाइन, 24 अक्टूबर से सख्ती से लागू





