नाहन, 06 अप्रैल . विधायक अजय सोलंकी ने आज ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 99.50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने नाहन शहर में 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बीडीओ आवास की आधारशिला भी रखी.
विधायक अजय सोलंकी ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश भी दिए.
सोलंकी ने कहा कि इन परियोजनाओं में गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे क्षेत्र के हर पहलू में विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में अंदरखाने क्या सब कुछ ठीक चल रहा है?
बिहार में 'न्याय के साथ विकास' का नारा, अशोक चौधरी ने गिनाए सीएम नीतीश के काम
टमाटर को चूहों से बचाने की चिंता में पति ने मिलाया जहर, चटनी बनाकर खा गई पत्नी, हुई मौत ◦◦ ◦◦◦
कक्षा में छात्र और शिक्षक रहें सजग : डीईओ
मोतिहारी पुलिस के विशेष अभियान में 356 गिरफ्तार