जींद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के बुढ़ा खेड़ा गांव के पास शनिवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। तीन लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। कार सवार खाटू श्याम के दर्शन कर जगाधरी लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार जगाधरी निवासी 30 वर्षीय जयप्रकाश, 32 वर्षीय तेजपाल, 30 वर्षीय लक्षमी, 30 वर्षीय रीतू, 32 वर्षीय सुनील और दो बच्चे कार में सवार होकर खाटू श्याम से जगाधरी अपने घर की ओर लौट रहे थे। जब वह एनएच 152डी पर बुढ़ाखेड़ा गांव के पास पहुंचे तो अचानक कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
कार सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रीतू को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य घायलों को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Bihar : मुजफ्फरपुर मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, मृत वोटर फिर हुए जीवित
UP Police : चांगुर गैंग का सफाया करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को मिला मुख्यमंत्री पदक
कभी भूखे पेट सोते थे ये एक्टर्स कोई बेचता थाˈ अखबार तो कोई बना बस कंडक्टर
छत्तीसगढ़ के पहाड़ी गणेश मंदिर की अनोखी पूजा पर वायरल वीडियो
हिमाचल के मंडी और कुल्लू में फ्लैश फ्लड से भारी नुकसान, शिमला-मंडी सड़क धंसी