रायपुर 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से झमाझम बारिश हाे रही है, जिसके चलते नदी, नाले उफान पर हैं। कई शहरों के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो रही है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें ताे यहां आज सुबह से झमाझम बारिश जारी है। माैसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
माैसम विभाग ने के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्र में एक निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय है, जिसके साथ ऊपरी वायुमंडल में लगभग 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है. यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रही है और अगले 24 घंटों के भीतर झारखंड तथा उत्तर छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, वाराणसी, डाल्टनगंज, पुरुलिया और दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है. साथ ही, एक और द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से निकलकर मध्य मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और दक्षिण झारखंड को पार करती हुई, दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब केंद्र तक फैली है, जो 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक वायुमंडल में सक्रिय है. इन समग्र मौसमी प्रणालियों के कारण संबंधित क्षेत्रों में व्यापक प्रभाव पड़ने की संभावना है.
धमतरी, बालोद, राजनांदगांव सहित कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। वहीं बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, में हलकी वर्षा की संभावना है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
बिहार: पांच लोगों की हत्या, पुलिस बोली - 'डायन बताकर मारा'
Ayushman Bharat Yojana: जाने किन लोगों को बन सकता हैं आयुष्मान कार्ड, ये रही पात्रता, मिलेगा पांच लाख का मुफ्त इलाज
'सेफ ड्राइव, सेव लाइफ डे' पर ममता बनर्जी ने जनता से यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया
कोलकाता में मूसलधार बारिश से जलजमाव, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
सौरव गांगुली के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने दी शुभकामनाएं