Next Story
Newszop

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का सिंगापुर और चीन दौरा, एससीओ बैठक में होंगे शामिल

Send Push

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर 13 से 15 जुलाई 2025 तक सिंगापुर और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की यात्रा पर रहेंगे। यह दौरा भारत की सक्रिय और संतुलित विदेश नीति को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

अपने दौरे की शुरुआत में विदेश मंत्री सिंगापुर जाएंगे, जहां वे दोनों देशों के बीच नियमित कूटनीतिक संवाद के अंतर्गत सिंगापुर के विदेश मंत्री सहित शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इस दौरान आर्थिक सहयोग, व्यापारिक संबंध, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक साझेदारी जैसे विषयों पर बातचीत होने की संभावना है।

सिंगापुर यात्रा के बाद डॉ जयशंकर चीन के तियानजिन शहर जाएंगे, जहां वे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एससीओ की यह महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, संपर्क और विकास जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

विदेश मंत्री इस दौरान अन्य सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे, जिनमें रणनीतिक हितों और आपसी सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा।

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब वैश्विक स्तर पर शक्ति संतुलन और कूटनीतिक संवाद की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। भारत की भागीदारी न केवल एससीओ मंच को सशक्त बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय सहयोग को भी नई दिशा देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now