यमुनानगर, 8 अप्रैल . हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को उनके निवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की 14 अप्रैल को होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया. इस दौरान उनके साथ विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, मेयर सुमन बहमनी साथ रहे.
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को हरियाणा की जनता को बड़ी सौगात देने के लिए राज्य का दौरा करेंगे. इस दिन प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल की तीसरी यूनिट का शिलान्यास करेंगे. यह हरियाणा के लिए गर्व का क्षण होगा. यमुनानगर में शुरू होने वाली थर्मल की तीसरी यूनिट का निर्माण भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा किया जाएगा, जिस पर 7 हजार 272 करोड़ रुपये की लागत आएगी. ऐसी परियोजनाएं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी.
उन्होंने कहा कि यमुनानगर में आयोजित होने वाली महारैली में लाखों लोग शामिल होंगे. यमुनानगर में 12 जिलों से जनता पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा हरियाणा के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश व पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
IPL 2025: Delhi Capitals Edge Rajasthan Royals in First Super Over Thriller of the Season
कॉर्निया की समस्याएं: अंधेपन का खतरा और नेत्रदान का महत्व
सावन स्पेशल : व्रत के दौरान क्या खाएं और क्या न खाएं, यहाँ जानिए विस्तार से
मध्य प्रदेश में प्रेमी जोड़े की सड़क पर पिटाई का वीडियो वायरल
अमेरिका में पिता द्वारा बेटी की हत्या का चौंकाने वाला मामला