जबलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जबलपुर जिला प्रशासन ने आज sunday को कफ सिरप से छिंदवाड़ा में हुई बच्चों की मौत के मामले से जुड़ी दवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लेकर जबलपुर स्थित कटारिया फार्मास्यूटिकल्स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया. यह सिरप उक्त फर्म से सप्लाई किया गया था.
जानकारी के अनुसार, कटारिया फार्मा से छिंदवाड़ा में 660 सिरप की सप्लाई की गई थी, जिनमें से 500 से अधिक बोतलें पहले ही भेजी जा चुकी थीं. जबलपुर कार्यालय में 66 बोतलें बची थीं, जिनमें से 16 सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजे गए और बाकी 50 बोतलें जब्त कर सील कर दी गईं. दवा में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स का कार्यालय सील कर दिया.
भोपाल से आई लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि सिरप का सैंपल मानक के अनुरूप नहीं था और यही बच्चों की मौत का कारण बना.
दवा निरीक्षक प्रवीण पटेल ने बताया कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तुरंत दुकान सील कर दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
Women's World Cup 2025: 5 मैच में 4 शतक... ताजमिन ब्रिट्स ने विश्व कप में बल्ले से मचाई तबाही, स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटा
साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप में खोला खाता, न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 6 विकेट से हराया
भारत 32 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना सकता है, कोई भी वॉरेन बफे हो सकता है : रामदेव अग्रवाल
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया` था कपड़े उतारना, लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है
10-30-40-60 मिनट की वॉक, वजन से लेकर घटाएगी डिप्रेशन भी, आज से ही करें स्टार्ट