पूर्वी सिंहभूम, 16 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के घाघीडीह केंद्रीय कारा में मंगलवार रात जिला प्रशासन ने अचानक छापेमारी की. इससे जेल परिसर में खलबली मच गयी. बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई ने जेल प्रशासन और बंदियों को पूरी तरह चौंका दिया. यह कार्रवाई डीएसपी तौकीर आलम और अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल के साथ की गई. प्रशासन की टीम ने जेल के हर वार्ड और परिसर की गहन तलाशी ली. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है.छापेमारी की शुरुआत गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें जेल के भीतर चल रही संदिग्ध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई गई थी. जैसे ही छापेमारी शुरू की, जेल में अफरा-तफरी मच गई. टीम ने पूरे परिसर की बारीकी से जांच की. सूत्रों के अनुसार, इस तरह की छापेमारी का उद्देश्य जेल में किसी भी तरह की अवैध या संदिग्ध गतिविधि पर लगाम लगाना और जेल व्यवस्था को दुरुस्त करना है.
————–
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
केकेआर ने खुद को मुश्किल में डाल दिया : बाउचर
Amazon Summer Sale 2025 : AC, फ्रिज पर 75% तक की छूट
महिलाओं की यौनिकता पर नया शोध: हस्तमैथुन के कारण और प्रभाव
किशोर लड़कियों में पहली बार पीरियड्स आने से पहले शरीर दिखाता है ये 3 अहम संकेत, हर मां को जरूर जानना चाहिए ☉
अब ट्रेन में ही निकाल पाएंगे कैश! आ गई है नई सुविधा, जानें डिटेल्स