जयपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सत्र न्यायालय (सेशन कोर्ट )को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है। जानकारी के अनुसार यह धमकी न्यायालय के आधिकारिक ई-मेल पर भेजी गई थी। मेल की जानकारी मिलते ही न्यायालय प्रशासन ने तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया।
बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के दल मौके पर पहुंचे और न्यायालय परिसर को तत्काल खाली करा कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। पूरा भवन छानने के बाद किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर के अलग-अलग हिस्सों में गहन जांच की। तलाशी अभियान के पूरा होने किसी तरह की संदिग्ध नहीं मिलने पर न्यायालय भवन को सुरक्षित घोषित किया गया। इसके बाद कार्य दोबारा शुरू हो गया। उधर साइबर शाखा ई-मेल के स्रोत की जांच में जुटी है।
बनीपार्क थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि मंगलवार दोपहर में यह ई-मेल प्राप्त हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। बाद में तत्परता से पूरे परिसर को खाली करवाकर तलाशी अभियान चला गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इसके अलावा मौके पर सिविल डिफेंस की टीम भी तैनात की गई। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट परिसर को खाली करवाकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं मेल के बारे में साइबर टीमें काम कर रही हैं।
गौरतलब है कि 30 मई को जयपुर में फैमिली कोर्ट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। राजधानी जयपुर में इससे पहले भी कई बार सरकारी महकमों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले सामने आए थे। एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल आए थे। बाद में जब जांच हुई तो ये अफवाह निकली थी।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए
स्कूल असेंबली के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार
अजीत कुमार की अगली फिल्म AK64 की घोषणा अगस्त 2025 में होने की संभावना