गुवाहाटी, 11 अप्रैल . असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की यादों को साझा करते हुए कहा शुक्रवार को कहा कि वह उस खौफनाक रात को मुंबई में ही थे और ताज होटल में ठहरने की योजना भी थी, लेकिन नियति ने अंतिम समय पर योजना बदल दी और वह किसी दूसरे होटल में रुके.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “उस रात की घटनाएं आज भी मेरे मन में जीवित हैं. एनएसजी की कार्रवाई को टीवी पर देखते हुए मन में यही विचार बार-बार आता रहा कि एक दिन इस हमले के मास्टरमाइंड को उनके कर्मों की सजा जरूर मिलेगी.”
मुख्यमंत्री सरमा ने हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि तहवुर राणा जैसे आरोपित को एक दशक बाद भारत की धरती पर देखकर आत्मविश्वास और न्याय की भावना और मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि जब देश में मजबूत और निर्णायक नेतृत्व हो, तो दुश्मनों को भारत पर बुरी नजर डालने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा.
डॉ. सरमा ने दोहराया कि 26/11 सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि भारत की आत्मा पर वार था. ऐसे अपराधियों को सजा दिलाना हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रोगी निकला
क्या है रिलेशनशिप इंश्योरेंस? जानें इस अनोखे बीमा के बारे में
Job News: पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए कल है आवेदन करने की अन्तिम तारीख
गुरुग्राम के रहने वाले इस युवा ने कारोबार शुरू करने के लिए निकाला सबसे अलग आइडिया, पुराने स्मार्टफोन बना देते हैं नए
व्यवहार न्यायालय में 10 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन