भोपाल, 12 नवंबर . मध्य प्रदेश के एमएसएमई विभाग की युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने वाली मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को प्रतिष्ठित स्कॉच ऑफ मेरिट में सेमी-फाइनलिस्ट के रूप में सम्मानित किया गया है. यह सम्मान मध्य प्रदेश में एमएसएमई को सशक्त बनाने, उद्यमिता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने तथा पारदर्शिता के क्षेत्र मे प्रदान किया गया है. यह जानकारी मंगलवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने दी.
उल्लेखनीय है कि योजना के तहत 16 हजार 331 युवाओं को 1056 करोड़ 42 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है. दरअसल, प्रदेश के शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोडने के लिये बैंक के माध्यम से रियायती व्याज दर पर कोलेटरल मुक्त ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की गई है. योजना के अंतर्गत परियोजना लागत औद्योगिक (विनिर्माण) इकाई के लिये 50 हजार से 50 लाख रुपये तक और सेवा एवं खुदरा व्यवसाय के लिए 50 हजार से 25 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है.
योजना के प्रावधान
उद्यम स्थापना के इच्छुक आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए. आवेदक न्यूनतम 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण हो तथा परिवार की आय रूपये 12 लाख से अधिक न हो. साथ ही आवेदक किसी अन्य स्वरोजगार योजना का हितग्राही नही हो और किसी बैंक या वित्तीय संस्था का डिफाल्टर भी नहीं होना चाहिए.
योजनान्तर्गत हितग्राही को 3 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से व्याज अनुदान अधिकतम 7 वर्षों तक, वार्षिक आधार पर प्रदान किये जाने का प्रावधान है. साथ ही ऋण गारंटी शुल्क, प्रचलित दर पर, अधिकतम 7 वर्षों तक प्रतिपूर्ति के रूप में जाने का भी प्रावधान है.
तोमर
You may also like
बच्चों के चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर जानिए वो 50 बातें जो शायद आपको भी न पता हों
प्याज की कीमत रु. 100 का आंकड़ा छूते ही मुंबईगारा की आंखों में आंसू आ गए
Major Smartphone Brand Suspends Foldable Phone Launch Plans for 2025: Report
Electricity-Internet Shut Down: देश में बंद रहेंगी बिजली और इंटरनेट सेवाएं, जानिए सरकार ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
मुंबई में हर सड़क पर मेलों का कब्जा-लोगों का पैदल चलना मुश्किल: हाई कोर्ट