सिलीगुड़ी,10 मई . सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई है. घटना सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के पानीटंकी एशियन हाईवे-2 पर घटी है. मृतक व्यवसायी का नाम विश्वजीत दास (45) है. वह नक्सलबाड़ी के रथखोला का निवासी थे.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, व्यवसायी शुक्रवार देर रात पानीटंकी से अपनी बाइक लेकर घर लौट रहा था. तभी पानीटंकी संलग्न क्वार्टर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी और खोरीबाड़ी पुलिस थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया. बाद में शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए पश्चिम बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया. खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
/ सचिन कुमार
You may also like
सर्दियों में संजीवनी है इन 3 चीज़ों का मिश्रण ,आपको कोई रोग नही होने देगा आज़माकर देख ले; ˠ
यहाँ महिला बेच रही है अपना दूध, बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च. ऐसे करती है दूध तैयार; ˠ
राम चरण ने लंदन में अपने मोम के पुतले का अनावरण किया
Video एक दिन में इतनी बार बना लिए संबंध व्हील चेयर की पड़ गई जरूरत, लड़की बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया⌄ “ > ≁
दुल्हन ने शादी में किया अनोखा स्टंट, वीडियो हुआ वायरल