Next Story
Newszop

नकारात्मक समूह बनती जा रही है भाजपा : झामुमो

Send Push

रांची, 18 अप्रैल .

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो )के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता प्रतुल शाहदेव की ओर से मुख्‍यमंत्री के विदेश दौरे पर सवाल उठाने पर पलटवार किया है. विनोद पांडेय ने शुक्रवार को कहा कि हेमंत सरकार की किसी भी सकारात्मक पहल के प्रति भाजपा नेताओं में ईर्ष्या होती है. भाजपा की प्रतिक्रिया में कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं है. एक आदिवासी युवा मुख्यमंत्री का विदेश दौरा भाजपा के नेताओं को भला कैसे पच सकता है, ये तो उनके डीएनए में ही नहीं है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड जल्द ही कई अन्य देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा. हेमंत सोरेन का नेतृत्व क्षमता बेमिसाल है. उनके व्यक्तित्व के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत होता जा रहा है. दूसरी ओर विपक्ष के नाम पर भाजपा नकारात्मक और निराशाजनक समूह बनता जा रहा है. भाजपा का एक ही काम है सद्भावना को बिगाड़ने की साजिश रचना. चुनावों में जनता से नकारे जाने के बाद प्रदेश में भाजपा नेताओं के पास कोई काम नहीं है. इसलिए सरकार के सकारात्मक कार्य या पहल का परिणाम आने से पहले ही भाजपा के नेता अपने मुताबिक काल्पनिक परिणाम गढ़ कर राजनीति में जिंदा रहने की कोशिश कर रहे हैं.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now