– रथयात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री, “हरे कृष्णा हरे राम” की संकीर्तन धुन में की सहभागिता
ग्वालियर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा जगन्नाथ पुरी (ओडिशा) की तर्ज शनिवार देर शाम ग्वालियर शहर में भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। इस भव्य रथयात्रा के अवसर पर ग्वालियर के महाराज बाड़े पर जनसमुदाय में विशेष उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर “हरे कृष्णा हरे राम” की संकीर्तन धुनों में सहभागिता की।
रथ यात्रा में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, मंत्रिगण सर्वश्री नारायण सिंह कुशवाह व प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रथयात्रा स्थल पर महाप्रभु जगन्नाथ के रथ की रस्सी को स्पर्श कर रथ खींचने की परंपरा में अपनी सहभागिता दी। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अचलेश्वर रोड स्थित जीवायएमसी मैदान से कीर्तन व विग्रह पूजा के बाद शुरू हुई और शहर के विभिन्न क्षेत्रों, बाजारों, नई सड़क होते हुए लक्ष्मीगंज स्थित गोयल वाटिका गार्डन पर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पर भगवान जगन्नाथ का पुष्पहार से स्वागत किया गया और आरती उतारी गई। यात्रा के बाद लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र में दो पशु पालक जलंधरी नदी में बहे
ग्रासलैंड का कॉर्बेट रिजर्व में होगा विस्तार
पुलिस मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, गोली लगने से घायल दो बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती
हल्द्वानी की 30 ग्रामसभाओं में महिलाओं को मिलेगी प्रधान की जिम्मेदारी
बागेश्वर जिला यूसीसी पंजीकरण में अव्वल