नारनाैल, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने शनिवार को पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने जाटवास मोड़ से कैंची मोड़ तक डिवाइडर पर 61 पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरफ पालना चाहिए, तभी वे मजबूत पेड़ बन पाते हैं।
विधायक कंवर सिंह यादव ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की और इस दिशा में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग की भागीदारी पर्यावरण को बचाने में जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरह पालना पड़ता है, तभी वे एक मजबूत पेड़ बन पाते हैं। मौके पर मौजूद सभी लोगों ने एक-एक पौधे को गोद लेकर उन्हें पालने-पोसने का संकल्प लिया। विधायक द्वारा लगाए गए पौधों में 13 बोटल पाम, 17 अशोक, 21 कनेर और 10 कोनोकारपस शामिल हैं। इस मौके पर सरपंच राज कुमार, नंबरदार मनफूल सिंह, धर्मपाल जोशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश शर्मा, कैप्टन सुरेंद्र सिंह व मास्टर भूप सिंह आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानीˈ
बिहार में हर तरफ अपराध बढ़ रहा है : सलमान खुर्शीद
भारत की आत्मा पर धर्मांतरण का हमला, 'चुनावी हिंदू जनेऊधारी' चुप : केशव प्रसाद मौर्या
पेट्रोल छोड़िए! Hero का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलेगा मात्र 1.24 रुपए में प्रति Km
कश्मीर में भीषण गर्मी से प्रभावित अमरनाथ यात्रा, शिवलिंग तेजी से पिघला