रामगढ़, 27 जून (Udaipur Kiran) । रामगढ़ क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अजय कुमार ने सख्त निर्देश दिए हैं। मांडू पुलिस के द्वारा अवैध कोयल लदा एक ट्रक भी शुक्रवार को जब्त किया गया है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कच्चा कोयला लदा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 33 से होते हुए हजारीबाग की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई के लिए मांडू थाना प्रभारी को वाहन चेकिंग लगाने के लिए निर्देशित किया गया।
चेकिंग के दौरान खैरा जारा के पास एक 14 चक्का ट्रक ( डब्ल्यूबी 37 ई 2903 )के चालक ने पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख अपने ट्रक को सड़क पर खड़ा कर भाग गया।
उक्त ट्रक का तलाशी लेने पर ट्रक में करीब 40 टन अवैध कोयला लोड पाया गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी ट्रक में लोड कोयला से संबंधित कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ। पुलिस ने ट्रक एवं ट्रक पर लोड अवैध 40 टन कोयला को जब्त किया। इस संबंध में मांडू थाना कांड संख्या (152/025) दर्ज किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
प्रधानमंत्री ओली आज प्रतिनिधि सभा की बैठक को संबोधित करेंगे
स्टॉक मार्केट में वंदन फूड्स की मजबूत एंट्री, मुनाफा वसूली के बावजूद फायदे में आईपीओ निवेशक
गजबः देहरादून से बदरीनाथ धाम पहुंच रहे अवैध गैस सिलेंडर
दुष्कर्म कांड के बाद फिर खुला कसबा लॉ कॉलेज
मुख्यमंत्री ने 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रदान किया नियुक्ति पत्र