पानीपत, 15 अप्रैल . पानीपत सीआईए टू पुलिस ने धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पवन उर्फ विजय निवासी सरसाढ़ सोनीपत हाल मॉडल टाउन के रूप में हुई. पूछताछ में पवन ने पुलिस को बताया वह कपड़े के वेस्ट का काम करता था. मच्छरौली निवासी सुमित से साथ उसकी जान पहचान हो गई थी. काम सही से नहीं चला तो आरोपी पर काफी कर्जा हो गया. आरोपी ने कर्ज उतारने के लिए धोखाधड़ी करने की साजिश रची और जानकार सुमित को 35 हजार रूपए किराये पर ट्रैक्टर देने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. सुमित ने अपने नाम पर न्यू महिंद्रा ट्रैक्टर निकलवाकर आरोपी को किराये पर दे दिया था. बाद में आरोपी ने न तो किराया दिया न ही ट्रैक्टर लौटाया. आरोपी ने सिक्योरिटी के तौर पर सुमित को 3 लाख 85 हजार रूपए का एक चेक भी दिया था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी से हड़पा महिंद्रा ट्रैक्टर बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
सऊदी ग्रां प्री से पहले लुईस हैमिल्टन ने फेरारी को लेकर दिया बयान, कहा- टीम पर सबसे ज्यादा रहती है निगाहें
"सोना या सपना! क्या अक्षय तृतीया पर आम आदमी खरीद पाएगा Gold? 1,00,000 रुपये पार भाव जाने की संभावना
NEET PG 2025 Registration Now Open: Apply by May 6, Admit Card Releases June 18
18 अप्रैल को मूल नक्षत्र योग बनने से बदलेगा इन राशियो का भाग्य
महाशिवरात्रि पर अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया