बलरामपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अक्टूबर के मध्य में Chhattisgarh के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मौसम ने एक बार फिर गुलाबी ठंड का अहसास कराया है. सुबह और शाम के समय हवा में ठंडक साफ महसूस की जा रही है. दिन में हल्की धूप रहने के बावजूद लोग सुबह-शाम की ठंड से बचाव के उपाय अपनाने लगे हैं.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर-रामानुजगंजजिल में सुबह का तापमान आमतौर पर 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है. दिन के समय हल्की धूप के कारण तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है. वहीं, रात और सवेरे ठंडक बढ़ जाती है, और तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहता है.
इस प्रकार, जिले का मौसम दिन में हल्का गर्म और सुबह-शाम ठंडा अनुभव कराता है. आने वाले कुछ दिनों में तापमान इसी तरह हल्का बदलाव के साथ बना रहने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव और मानसून की वापसी के कारण यह हल्की ठंड महसूस हो रही है. विभाग ने लोगों से सलाह दी है कि वे सुबह-शाम की ठंडी हवाओं से बचाव के उपाय अपनाएँ, विशेषकर बुजुर्ग और बच्चों को.
स्थानीय निवासी उज्जवल तिवारी का कहना है कि, सुबह और शाम की ठंड ने दिनचर्या में बदलाव ला दिया है. छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलाव और गर्म पेय की व्यवस्था की जा रही है. किसानों का मानना है कि यह मौसम रबी फसलों के लिए शुभ संकेत है, क्योंकि हल्की ठंड फसलों के लिए अनुकूल होती है.
बलरामपुर में अक्टूबर माह के मध्य में हल्की गुलाबी ठंड का अनुभव हो रहा है, जो सामान्य सर्दी की तुलना में कम तीव्र है. यह मौसम परिवर्तन का संकेत है और आने वाले दिनों में सुबह-शाम की ठंडक और बढ़ सकती है.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का लुधियाना दौरा, बाढ़ पीड़ितों को मदद का भरोसा
हाईवे पर बस में जिंदा जल गये लोगः चीखें, धुआं और मौत का तांडवः लाशें देख हुई हालत खराब
आईआरसीटीसी से जुड़े घोटाले में आरोप तय होने के बाद तेजस्वी कैसे जाएंगे जनता के सामने: तरुण चुघ
IND vs ENG: रोहित-विराट बाहर, गिल कप्तान, ऋतुराज-तिलक को मौका, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी