कोलकाता, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) कोलकाता पुलिस ने गुरुवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करया थाना इलाके से एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही छह लैपटॉप, 18 मोबाइल फोन, दो राउटर और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, करया थाना अंतर्गत 3बी, चामरू खानसामा लेन स्थित एक आवासीय इमारत के चौथे मंजिल पर अवैध कॉल सेंटर चलाए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुरुवार तड़के वहां छापेमारी की। मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए लोग अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे, जिसकी कोई वैध अनुमति नहीं थी। बरामद उपकरणों और दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कॉल सेंटर का उपयोग किस प्रकार की गतिविधियों में हो रहा था।
गिरफ्तार सभी आरोपितों को कोलकाता पुलिस के लालबाजार स्थित सेंट्रल लॉकअप में रखा गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक