-11 आरोपितों के खिलाफ बीएनएस धाराओं में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार के स्व. अम्बरीष कुमार की धर्मपत्नी स्व. प्रतिमा के नाम से संचालित संगीता ग्रामोद्योग, सर्राफा बाजार, ज्वालापुर के नवीनीकरण में जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
संस्था में मंत्री रहे मुरली मनोहर पुत्र स्व. वैद्य मोहन लाला निवासी विकास कॉलोनी की ओर से एसएसपी को दिए पत्र और सिडकुल थाना क्षेत्र में दी गई तहरीर के आधार पर 11 आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरली मनोहर ने आरोप लगाया कि समिति की पुरानी संरचना को पूरी तरह बदलते हुए फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाए गए। पूर्ववर्ती अध्यक्ष स्व. प्रतिमा, उपाध्यक्ष गीता, उपमंत्री मांगा और अन्य सदस्यों के जाली हस्ताक्षर और फोटो का उपयोग और अन्य सदस्यों के जाली हस्ताक्षर और फोटो का उपयोग करके नवीनीकरण की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। जब उन्होंने अन्य पूर्व सदस्यों से संपर्क किया, तो किसी को भी त्यागपत्र देने की जानकारी नहीं थी।
तहरीर के आधार पर 11 नामजद आरोपिताें -गिरधारी (निवासी मंगलौर), रामकिशन, मनोज कुमार (सिविल लाइन रुड़की), चंद्र मोहिनी (ऋषिकेश), बिजेंद्र कुमार (बहादराबाद), विमला देवी (फरीदाबाद), प्रशांत कोहली (ऋषिकेश), अनुपम (शास्त्रीनगर गाजियाबाद), ए.के. मोली (गणेशपुर रुड़की) और अंजना (माधव नगर सहारनपुर) के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 318(4), 336(3), 338,340(2), 351(3),61(2) में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और फर्जी दस्तावेजों की सत्यता को परखा जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Safari और Hector की छुट्टी करने आ रही है ये नई 7-सीटर SUV, सनरूफ से लेकर 7 एयरबैग से होगी लैस
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 वर्षों की अद्भुत प्रेम कहानी
बासनपीर जा रहे कांग्रेस सांसद और विधायक को पुलिस ने रोका, थानाधिकारी से धक्का मुक्की का सामने आया वीडियो
मध्य प्रदेश: नीमच में डाकघरों की हाईटेक सेवाओं ने बदली तस्वीर, लोगों का बढ़ा विश्वास
कांग्रेस-सीपीएम के बीच चल रही स्पर्धा : मुख्तार अब्बास नकवी