मुरैना, 8 मई . मुरैना में बुधवार रात एक तेज रफ्तार यात्री बस ने पूर्व राज्य मंत्री और दिमनी से विधायक रहे गिर्राज दंडोतिया की कार को टक्कर मार दी. हादसे में उनके पैर की हड्डी दो-तीन जगह से टूट गई. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनवारीलाल धाकड़ के शादी समारोह से लौटकर मुरैना की ओर वापस जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-552 पर कैलारस थाना क्षेत्र के तोरका गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने उनकी स्काॅर्पियाें काे टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार में पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया के साथ उनका ड्राइवर विजयशंकर, गौरव दुबे और पवन सेंगर सवार थे. इनमें दंडोतिया को गंभीर चोटें आईं है. इस हादसे में सुरक्षागार्ड भी घायल हो गया. उनके पीएसओ के भी पैर में चोट आई है. मौके पर पुहंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मुरैना जिला अस्पताल भेजा गया. जहां हालत गंभीर हाेने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस घटना के बाद बस का चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही कैलारस पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया को तत्काल मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस फरार बस चालक और कंडक्टर की तलाश कर रही है.
बता दें कि पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते हैं. वे वर्ष 2018 में कांग्रेस से दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्हें कृषि राज्यमंत्री का दर्जा मिला था.हालांकि, उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
भारतीय महिला पायलट को पकड़े जाने की खबर फर्जी! जानें पूरी सच्चाई
दिल्ली के साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित, राजपाल कसाना अध्यक्ष निर्वाचित
बाड़मेर,जैसलमेर,जोधपुर और बीकानेर में धमाके, एयरपोर्ट बंद,परीक्षाएं और चुनाव स्थगित
मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने जम्मू में विस्फोट से प्रभावित आवासीय क्षेत्र का किया दौरा
आपको भी मिलते है लड़कियों के ये 3 इशारे तो समझ जाइए लड़की आपको करती है नापसंद ˠ