उज्जैन, 26 जून (Udaipur Kiran) । गुरूवार को नगर निगम सम्मिलन में आयुक्त आशीष पाठक को सदन ने निर्देश दिए कि फ्रीगंज में भवनों के पोर्चो से अतिक्रमण हटाए जाएं। जैसा सुंदर पहले दिखता था,वैसा ही स्वयप पुन: करें। फ्रीगंज में पोर्चो के उपर के हवाई हक 30 साल की लीज पर देने का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु राज्य शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।
निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में आयोजित निगम सम्मिलन में सिंहस्थ-2028 को दृष्टिगत सड़कों के चौड़ीकरण प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई,जो इसप्रकार हैं- गेल इंडिया तिराहे से मंछामन चौराहे व नीलगंगा तिराहे तक,गाडी अड्डा से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर एमआर 5 मार्ग तक,वीडी क्लाथ मार्केट से तेलीवाड़ा, ढाबा रोड़ होते हुए शिप्रा नदी की छोटी पुलिया तक सड़़क चौड़ीकरण किया जाए। इसीप्रकार विश्ेाष आवश्यकता के चलते गदापुलिया से मंछामन होते हुए इंदौर रोड तक सीमेंट कांक्रीट एवं नाला निर्माण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई।
समिम्लन में तय किया गया कि फ्रीगंज क्षेत्र स्थित निगम स्वामित्व की पोर्च की भूमि के उपर के हवाई हक के उपयोग का अधिकार 30 वर्ष की लीज पर दिये जाने के सम्बंधित प्रस्ताव राज्य शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जाए। इसीप्रकार पोर्च से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु निगम आयुक्त को निर्देश किये गए। निगम अध्यक्ष ने कहा कि जितना सुंदर फ्रीगंज क्षेत्र बना हुआ है,वह अपने मूल स्वरूप में दिखाई देना चाहिए।
सम्मिलन में निगम स्वामित्व की देवासगेट स्थित जीर्णशीर्ण विहार लॉज तोडऩ,जिला चिकित्सालय परिसर में बोहरा वार्ड के पीछे बने सुलभ काम्पलेक्स को हटाने,बहादुरगंज खादठिया के पास निर्मित जर्जर गोडाउन दुकानों को तोड़े जाने सम्बंधित प्रस्तावों पर सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। सम्मिलन में महापौर मुकेश टटवाल,नेता प्रतिपक्ष रविराय सहित सहित पार्षदगण,अधिकारीगण उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
IPL बना दुनिया का सबसे बडा ब्रांड, कई देशों की GDP से भी ज्यादा है वैल्यू, इस सीजन हुआ इतना मुनाफा, रकम जान रोंगटे खडे हो जाऐंगे
नीति आयोग के मानचित्र में बिहार बना पश्चिम बंगाल, ममता ने तुरंत सुधार और माफी की मांग की
कोलकाता पोर्ट में माल ढुलाई में 21 फीसदी की बढ़त, पहली तिमाही में 17.18 मिलियन टन कार्गो का संचालन
मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पेज पर मांगे लिखेंगे पारा शिक्षक, सात वर्षों से वेतनवृद्धि का इंतजार
कृषि मंत्रालय ने सात नए उत्पादों को ई-नाम प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की दी स्वीकृति