चंडीगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ को असफल बनाते हुए एक ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया।
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार बीएसएफ के जवान सीमावर्ती जिला तरनतारण के खेमकरण सेक्टर में गश्त पर थे। इसी दौरान एक सूचना के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्र के खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च के दौरान बीएसएफ ने धान के खेत में एक ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन डीजेआई माविक 3 क्लासिक श्रेणी का है। इस तरह के ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा हथियार व नशीले पदार्थों को सीमा पार भेजने के लिए किया जाता है। ड्रोन बरामद करने के बाद से बीएसएफ के जवानों का आसपास के इलाकों में सर्चिंग अभियान जारी है। आशंका है कि पाकिस्तान द्वारा इस ड्रोन की मदद से सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थ गिराए जा सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
असहाय राजू का हेल्पिंग हेंड चिकित्सालय में सफल ऑपरेशन, जिला प्रशासन का सराहनीय प्रयास
महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पर केस दर्ज
क्या है 'स्पेशल ऑप्स 2' की कहानी? जानें AI और साइबर युद्ध के खतरों पर आधारित इस थ्रिलर के बारे में!
सीएम योगी ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, बोले- यात्रा को बदनाम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: पहले टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, ओवेन करेंगे डेब्यू