धौलपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती सरदार@150 माय भारत युवा केन्द्र एवं वंदे मातरम@150 के उपलक्ष्य में sunday को धौलपुर में पदयात्रा तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए. आयोजन में गांधी पार्क से मचकुंड सरोवर तक यूनिटी मार्च हुआ तथा बाद में आमजन को एकता एवं नश मुक्मि की शपथ दिलाई गई. आयोजन में डीएम श्रीनिधि बी टी ने कहा कि सरदार पटेल ने कश्मीर से कन्याकुमारी और Gujarat से Assam तक एक भारत का निर्माण किया. उनका त्याग, देशभक्ति और दृढ़संकल्प आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा. एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को आत्मसात कर मनाया जा रहा भारत पर्व केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, विविधता और एकता का पर्व है. यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. पदयात्रा संभाग संयोजक जितेन्द्र मीणा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व इतना विशाल है कि उसे शब्दों में समेटना कठिन है. एक साधारण परिवार में जन्मे इस महापुरुष ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिला Superintendent of Police विकास सांगवान ने युवाओं को लौह पुरुष सरदार पटेल का अनेकता में एकता राष्ट्र निर्माण एवं देश भक्ति का संदेश गांव-गांव, ढाणि-ढाणि पहुॅचाने का आव्हान किया. आयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत,भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा एवं डॉ. शिवचरण कुशवाह ने वंदे मातरम एवं लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने के लिए अपने विचार भी साझा किए. आज पदयात्रा को जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पदयात्रा से पूर्व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत गांधी पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया. इसके बाद में राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ शुरू हुई पदयात्रा में विद्यालय एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत, पुलिस बैण्ड तथा विभिन्न युवा एवं सामाजिक संगठनों द्वारा सहभागिता निभाई. पदयात्रा के दौरान शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एम सोमनाथ एवं धौलपुर उपखंड अधिकारी कर्मवीर सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like

सीमेंट कारोबारी के कर्मचारी ने फर्जी रसीद बनाकर किया 40 लाख का गबन, केस दर्ज

दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर कार्यरत, 187 अगले माह तक शुरू होंगे : रेखा गुप्ता

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व निगम पार्षद सुरेश चौधरी

किशोरी की हत्या में शामिल पिता सहित तीन गिरफ्तार, गया जेल

27 के चुनाव से पूर्व मुरादाबाद मंडल में 50 हजार से अधिक नए लोगों को जोड़ेगी शिवसेना : गुड्डू सैनी




