वाशिंगटन, 08 अप्रैल . अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर जारी तनाव ने अब और गंभीर रूप ले लिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात होने वाले कुछ सामानों पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 08 अप्रैल की आधी रात यानी 09 अप्रैल से प्रभावी होगा. यह कदम चीन द्वारा अमेरिका पर 34 प्रतिशत के अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के जवाब में उठाया गया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि बीजिंग द्वारा टैरिफ वापसी से इनकार करने के बाद अमेरिका ने यह कड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, अमेरिका अपने हितों की रक्षा करेगा और चीन के अनुचित व्यापारिक व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगा. 09 अप्रैल से यह टैरिफ प्रभावी हो जाएगा.
फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर चीन 08 अप्रैल तक अपने टैरिफ निर्णय को वापस नहीं लेता है, तो अमेरिका 50 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा. लेकिन अब यह शुल्क बढ़ाकर 104 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे स्पष्ट है कि अमेरिका चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इस फैसले के बाद चीन की प्रतिक्रिया भी तीखी रही. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक गलती के ऊपर एक और गलती करार दिया और अंत तक लड़ने की चेतावनी दी. मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका का यह कदम न केवल द्विपक्षीय व्यापार को नुकसान पहुंचाएगा, बल्कि वैश्विक बाजारों में अस्थिरता भी बढ़ाएगा.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
आईपीएस सरोज कुमारी ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आईं
पैसे छापने की मशीन है ये फल की खेती, एकबार करें पौधों की रोपाई कई सालों तक होगी लाखों में कमाई मार्केट में खूब मांग, जाने नाम、 ⑅
Jyoti Mirdha ने अपनी ही सरकार के मंत्री को बता दिया धृतराष्ट्र! इस बात को लेकर भाजपा में मची खलबली
399 करोड़ 85 लाख रूपये से सुधरेगा मोतिहारी नगर निगम का सीवरेज नेटवर्क,मिली प्रशासनिक स्वीकृति
4 से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 मशाल गौरव यात्रा रथ शुरू