देहरादून, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय डाक सप्ताह में डाक विभाग ने Uttarakhand के 31 गांवों में नए पोस्ट ऑफिस खोलने की पहल की है. इसके लिए डाक निदेशालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत आज अंतिम दिन डाक विभाग ग्राहक दिवस के रूप में मना रहा है. राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत 6 अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए गए हैं. राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में Uttarakhand डाक परिमंडल की मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि इस सप्ताह 6 अक्टूबर को प्रौद्योगिकी दिवस, 7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन दिवस, 8 अक्टूबर डाक टिकट व नागरिक केन्द्रित सेवाएं दिवस के रूप में मनाया गया. आज 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस व आज ग्राहक दिवस के रूप में मना रहा है. मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाकघर दूरस्थ जनता तक विभिन्न लघु योजनाओं से वित्तीय सेवा प्रदान कर रहे हैं.
मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल कुजूर ने कहा कि डाक विभाग ने Uttarakhand के 31 गांवों में नए पोस्ट ऑफिस खोलने की पहल भी की है. इसका प्रस्ताव बनाकर डाक निदेशालय को भेजा गया है. इससे संबंधित गांवों के लोगों
को डाक विभाग की सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
उन्होंने बताया कि अभी तक Uttarakhand डाक परिमंडल में 90 हजार खाते खोले गए हैं| इसके अतिरिक्त बचत बैंक के 2.70 लाख खाते खोले गए एवं 103 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ| उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत एक हजार रूपये से दो लाख रूपये तक निवेश किया जा सकता है, जिसमें दो वर्षों के लिए 7.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है.
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल में देहरादून आईबीसी सहित सभी 13 जिलों में कुल 18 डाकघर निर्यात केंद्र संचालित हैं, जिनमें उत्तराखण्ड डाक परिमण्डल के प्रथम डाकघर निर्यात केंद्र जो कि रुड़की प्रधान डाकघर में वर्ष 2022 में खोला गया था, शमिल है. वर्ष 2022 से वर्तमान तक डाकघर निर्यात केंद्र से परिमंडल को लगभग 1.2 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है |
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि विगत वर्ष 2023-24 में उत्तराखण्ड परिमण्डल ने अल्मोड़ा मण्डल में आयोजित जिला स्तरीय डाक-टिकट प्रदर्शनी “अल्मोड़ापैक्स” के अंतर्गत जागेश्वर धाम तथा कटारमल सूर्य मन्दिर पर विशेष आवरण जारी किये थे. इसके अतिरिक्त जनजातीय उत्पादों के महत्व को दर्शाने के लिए मूंज घास, भोज पत्र तथा पौना नृत्य पर भी विशेष आवरण जारी किये गए.
उन्हाेंने बताया कि इस वर्ष चमोली मण्डल में आयोजित जिला स्तरीय डाक-टिकट प्रदर्शनी “चमोलीपैक्स” के अंतर्गत गोपीनाथ मंदिर व वसुधारा जलप्रपात पर विशेष आवरण एवं बद्रीनाथ धाम पर परमानेंट पिक्टोरियल कैंसलेशन जारी किए.थुनेर (देहरादून, वसंतोत्सव) मसूरी, पक्षियों का स्वर्ग (सवॉय होटल) व राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह (Indian वन्यजीव संस्थान) पर विशेष आवरण जारी किये गए.
मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि विद्यार्थियों में डाक टिकट संग्रह को बढावा देने के उद्देश्स्य से डाक विभाग ने “दीन दयाल स्पर्श योजना” व पत्र लेखन को बढ़ावा देने के लिए ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की शुरुआत की है. पीएलआई एवं आरपीएलआई में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
मूलांक 1 के लोगों के लिए ये 4 रंग के कपड़े लकी, धारण करते ही सूर्य जैसी चमकेगी किस्मत और बरसेगा धन!
Crime: मंदिर में भगवान के सामने साष्टांग दंडवत कर रही थी नाबलिग, पीछे से आकर 70 साल के पुजारी ने दबोचा, फिर करने लगा..
पार्टनर से हर लड़की छुपाती है ये 5 राज! जानिए वजह जो बदल सकती है आपके रिश्ते की समझ
खाने के बाद करें ये तीन योगासन, नींद और पाचन दोनों में होगा सुधार
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी टेस्ट पारी में कप्तान शुभमन गिल का अर्धशतक