कैबिनेट मंत्री ने बालावास गांव में 681.65 लाख की लागत वाली पेयजल परियोजना का किया शिलान्यासहिसार, 21 अप्रैल . हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल सहित आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने सोमवार को बालावास गांव में एक महत्वपूर्ण पेयजल परियोजना की आधारशिला रखी. इस अवसर पर नलवा के विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित रहे.कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. इस परियोजना के तहत 250 मिमी की डक्टाइल आयरन पाइप से 11,400 मीटर की लंबाई में जल आपूर्ति लाइन बिछाई जाएगी. दो पंप सेट 2500 एलपीएम क्षमता के लगाए जाएंगे, जो 60 बीएचपी की शक्ति से 55 मीटर हेड तक पानी को पंप करेंगे. निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि बालावास गांव में 681.65 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह जल आपूर्ति प्रोजेक्ट नलवा और बालावास क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है. इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध होगा और यह जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग की पूर्ति करेगा. उन्होंने बताया कि यह योजना बीएनसी सिवानी फीडर से नलवा और बालावास वाटर वर्क्स तक जल की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी, जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी. कार्यक्रम में एसई पब्लिक हेल्थ आरके शर्मा, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
/ राजेश्वर
You may also like
Oppo K13 Turbo Leak Hints at Gaming-Focused Design With Active Cooling Fan, Snapdragon 8s Gen 4 SoC
Happy Birthday Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं ये शानदार उपलब्धियां, जान ले आप भी
वक्फ कानून के खिलाफ नया विरोध! 30 अप्रैल को रात में देशभर में लाइटें बंद?
शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव, फार्मा और एफएमसीजी में खरीदारी, निफ्टी ने 24300 के लेवल से सपोर्ट लिया
बाजार को पसंद नहीं आए बजाज फाइनेंस के नतीजे, शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट