वॉशिंगटन, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि गाजा में हमास के कब्जे में शेष सभी बंधक Monday या मंगलवार तक रिहा कर दिए जाएंगे और वे इस अवसर पर क्षेत्र की यात्रा कर सकते हैं. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कैबिनेट बैठक की शुरुआत में यह जानकारी दी, जहां उन्होंने हाल ही में हुए समझौते पर चर्चा की.
ट्रम्प ने कहा, “मेरा मानना है कि यह एक स्थायी शांति होगी.. उम्मीद है, मध्य पूर्व में हमेशा के लिए शांति.” उन्होंने बताया कि यह समझौता गाजा संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में पहला कदम है. उन्होंने कहा, “हमने सभी शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित की है. यह प्रक्रिया काफी जटिल है, लेकिन Monday या मंगलवार को बंधक आजाद होंगे और वह दिन जश्न का दिन होगा.”
ट्रम्प ने यह भी बताया कि वे इस ऐतिहासिक मौके को चिह्नित करने के लिए मिस्र की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, जहां एक “औपचारिक हस्ताक्षर समारोह” आयोजित किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका ईरान के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि वह अपने देश का पुनर्निर्माण कर सके.
ट्रम्प के अनुसार, तेहरान ने इज़राइल-हमास संघर्षविराम और बंधक समझौते का समर्थन किया है, जो क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
ट्रम्प ने इस पूरी प्रक्रिया को “गाजा युद्ध के अंत की शुरुआत” बताया और कहा कि यह समझौता भविष्य के लिए “आशा और पुनर्निर्माण का अवसर” लेकर आया है.
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
राज्यपाल से मिले मुख्य सचिव
उत्तराखंड की द्रौपदी: पांच भाइयों से विवाह की अनोखी कहानी
पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान क्या दुनिया के सबसे ख़तरनाक व्यक्ति थे?
सुबह के नाश्ते में बनाएं ये पोहा नगेट्स, खाकर दिल हो जाएगा खुश, जानें सबसे आसान और झटपट रेसिपी
Karwa Chauth 2025: जाने करवा चौथ पर आज आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद