नई दिल्ली, 15 अप्रैल . उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी की याचिका में पक्षकार बनाने की मांग की है.
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने कहा है कि वो इस मामले का एक महत्वपूर्ण पक्षकार है, इसलिए इस मामले पर सुनवाई के लिए उसे भी पक्षकार बनाया जाए. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास राज्य में 5317 वक्फ की संपत्तियां हैं. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने कहा है कि राज्य में वक्फ संपत्तियों की इतनी ज्यादा संख्या इनकी वैधता पर सवाल खड़े कर रहा है. कई वक्फ संपत्तियों पर तीसरे पक्ष का कब्जा है.
बतादें कि सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को वक्फ बोर्ड से संबंधित दस याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई करेगी. इन मामलों में केंद्र सरकार ने भी केवियट याचिका दायर कर कहा है कि याचिकाओं पर कोई भी आदेश पारित करने से पहले उसका भी पक्ष सुना जाए.
/संजय
—————
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
बीवी के सामने अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, सोने से पहले ऐसे पिए शहद-दूध, पूरी रात नहीं थकोगे'
सभी लोग गलत समय-मात्रा में पीते हैं पानी, जानिए आयुर्वेद के हिसाब से पानी पीने का सही तरीका'
क्या करिश्मा कपूर दूसरी शादी करने जा रही हैं? जानें पूरी कहानी
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज
बच्ची की जान बचाने वाला डिलीवरी बॉय: हनोई की 12वीं मंजिल से गिरने का चौंकाने वाला मामला