—आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया उद्घाटन,शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ ग्रहण किया प्रसाद
वाराणसी,15 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पहल पर मंगलवार को विशेश्वरगंज में शिवभक्तों के लिए फलाहार शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा शिविर का उद्घाटन मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया।
इस दौरान आयुष मंत्री ने स्वयं अपने हाथों से शिवभक्तों, श्रद्धालुओं को फलाहार वितरित किया। फलाहार वितरित करने के बाद आयुष मंत्री डॉ दयालु ने कहा कि वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का यह सेवा प्रयास काशी की उस सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है, जिसमें भक्ति के साथ-साथ सेवा को भी सर्वोपरि माना जाता है। इस आयोजन ने समाज में समर्पण और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया है और आने वाले समय में ऐसे आयोजनों के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने की प्रेरणा दी है।
एसोसिएशन के विशेश्वरगंज अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि सावन जैसे पावन मास में शिवभक्तों की सेवा करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों का आभार जताया जिन्होंने समय, संसाधन और श्रम के माध्यम से इस सेवा कार्य में पूर्ण सहभागिता दी। अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने यह भी अपेक्षा जताई कि आने वाले वर्षों में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य होते रहें और संगठन समाज के हित में सकारात्मक भूमिका निभाता रहे। फलाहार वितरण शिविर में राहुल गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, गौरव राठी, संतोष यादव ‘गंगे’, आदाब अहमद, राहुल कुमार यादव, संजय चौरसिया आदि की मौजूदगी रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए